आज वार्ड नंबर 13 औरंगाबाद घोड़ा दलाल की बारी में पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने 8.09 लाख रुपये की लागत से नाली पटिया व इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण किया।
यह कार्य सरफराज के मकान से मुमताज़ खान और वकील अहमद तक एवं वसीम से अजीज अहमद के मकान तक किया गया है।
इस अवसर पर वार्ड सभासद मुनौव्वर अली भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस कार्य से क्षेत्रवासियों को जलभराव और सफाई की समस्याओं से निजात मिलेगी। सभासद ने पालिका अध्यक्ष का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के विकास कार्यों से ही क्षेत्र का समुचित विकास संभव है।
Leave a Reply