आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी का 69वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री चेतई राम जी (मण्डल प्रभारी) आजमगढ़ मण्डल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री सालिम अंसारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने कुमारी मायावती जी को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए उनके बचपन से लेकर अब तक के राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कुमारी मायावती जी ने अपने जीवन में अनेक संघर्षों का सामना किया और दलित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मायावती जी का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है और उनके नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी ने अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
Leave a Reply