ARSHAD JAMAL CHAIRMAN

All Social Actvities Here

आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी का 69वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया-अरशद जमाल

आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी का 69वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री चेतई राम जी (मण्डल प्रभारी) आजमगढ़ मण्डल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री सालिम अंसारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

पालिका अध्यक्ष श्री अरशद जमाल ने कुमारी मायावती जी को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए उनके बचपन से लेकर अब तक के राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कुमारी मायावती जी ने अपने जीवन में अनेक संघर्षों का सामना किया और दलित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मायावती जी का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है और उनके नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी ने अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कुमारी मायावती जी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंत में, श्री अरशद जमाल ने कहा कि कुमारी मायावती जी का जीवन और उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा से ही समाज के कमजोर वर्गों के हितों के लिए कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

इस प्रकार, कुमारी मायावती जी का 69वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया और इस अवसर पर सभी ने उनके योगदान को सराहा और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की।

सोशल मीडिया पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *